Sun. Jul 6th, 2025

Balasore Train Accident : अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हुई, 297 लोगों की गई थी जान

BALASORE

Balasore Train Accident : ओडिशा के बालासोर में बड़ा रेल हादसा हुआ था। इस रेल हादसे में 297 लोगों की मौत हो गई थी।

Balasore Train Accident : भुवनेश्वर. ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे के चार महीने बाद भुवनेश्वर नगर निगम ने 28 अज्ञात शवों Balasore Train Accident  के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू कर दी है। इस हादसे में 297 लोगों की मौत हो गई थी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर ने सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में शवों को नगर निकाय अधिकारियों को सौंपना शुरू कर दिया है।

CBI ने की थी हादसे की जांच
हादसे की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने की थी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम तक, नौ शवों को अंतिम संस्कार के लिए नगर निकाय को सौंप दिया गया। जून में हुई दुर्घटना के बाद से शव एम्स भुवनेश्वर में रखे थे। चिकित्सा संस्थान के अधीक्षक दिलीप परिदा ने कहा, ‘हमने अंत्येष्टि के लिए सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में शवों को नगर निकाय को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब अंतिम संस्कार करना उनका काम है।’

नगर निकाय के आयुक्त का बयान सामने आया
नगर निकाय के आयुक्त विजय अमृता कुलंगे ने कहा, ‘हमने शवों का अंतिम संस्कार करना शुरू कर दिया है। हम अगले एक या दो दिन में प्रक्रिया पूरी करने की योजना बना रहे हैं।’ एम्स भुवनेश्वर में लाए गए 162 शवों में से 81 को पहले चरण में मृतकों के परिजनों को सौंप दिया गया था। अधिकारी ने कहा कि बाद में, डीएनए परीक्षण के बाद अन्य 53 शव परिजनों को सौंप दिए गए, लेकिन 28 शव लावारिस रह गए। शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दो जून को बहानागा बाजार स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थीं।

 

About The Author