CG Election 2023 : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रदेश के सभी एसपी और कलेक्टरों की ली बैठक

CG Election 2023 : रायपुर। विधानसभा चुनाव ऐलान के बाद चुनाव तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। चुनाव संबंधी जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले प्रदेशभर के कलेक्टर और एसपी की बैठक ली। चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लिया। बैठक में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, साथ ही आचार संहिता नियम कानून के कड़ाई से पालन के निर्देश और चुनावी रणनीति को लेकर बैठक ली गई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबासाहेब कंगाले ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक ली। मुख्य निर्वाचन कार्यालय के सभा कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त दलों की बैठक ली गई। बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता, नॉमिनेशन प्रक्रिया और इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सिस्टम के संबंध में जानकारी दी गई।