MP Election Date: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें कब डाले जाएंगे वोट

MP Election Date: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इलेक्शन कमीशन ने विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है। वहीं, साथ ही रिजल्ट आने की तारीख भी बता दी है।
MP Election Date: इलेक्शन कमीशन ने मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। MP Election Date इलेक्शन कमीशन ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इस बात की घोषणा की है। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होगा और इसके नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। इलेक्शन कमीशन ने मध्य प्रदेश के अलावा 4 अन्य राज्यों के भी चुनावी तारीख का ऐलान किया है।
तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गया है। इलेक्शन कमीशन ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना 30 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर और मिजोरम में 7 नवंबर 2023 को चुनाव होंगे। वहीं, सभी राज्यों के नतीजे एक ही दिन यानी 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।