World Cup 2023 : रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

World Cup 2023 : रोहित शर्मा ने बताया कि अभी शुभमन गिल को बाहर नहीं किया गया है। देखना है कि वह मैच से पहले कैसा महसूस कर रहे हैं, उसके बाद ही उनके खेलने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
World Cup 2023 : भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरेगी। World Cup 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा शुभमन गिल को डेंगू हुआ है। ऐसे में उनका पहला मुकाबला खेलना मुश्किल है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गिल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रोहित शर्मा ने बताया कि शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अभी बाहर नहीं किया गया है। मैच से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि देखतें है कि मैच से पहले गिल कैसा महसूस करते हैं। उसी के बाद उनके खेलने और नहीं खेलने पर फैसला लिया जाएगा।
रोहित शर्मा ने कहा कि शुभमन गिल की तबीयत ठीक नहीं है। हम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं। उन्हें ठीक होने का हर मौका दिया जाएगा। देखतें है कि मैच से पूर्व वह कैसा महसूस करते हैं। इसलिए अभी तक उन्हें बाहर नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि गिल की सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। हालांकि वह बीमार हैं। हम चाहते हैं कि वह ठीक हो जाएं। उनका शरीर फिट है, वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
तीन स्पिनर के साथ उतर सकते हैं तीन सीमर
रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन समेत तीन स्पिनर खेलेंगे। इस पर रोहित ने कहा कि निश्चित तौर पर यह एक ऑप्शन है और तीन सीमर्स के खेलने की भी गुंजाइश है। उन्होने कहा वह हार्दिक पंड्या को सीमर नहीं मानते। वह अच्छे तेज गेंदबाज हैं। वह गति बढ़ा सकते हैं, जिसका हमें फायदा होगा। ऐसी संभावना है कि हम यहां तीन स्पिनर के साथ तीन सीमर खिला सकते हैं।
मैच से पहले पिच देखकर तय करेंगे
रोहित ने कहा कि हार्दिक पांड्या हमें गेंदबाजी में संतुलन प्रदान करते हैं और नंबर 8 पर बल्लेबाजी का ऑप्शन भी देते हैं। इसलिए मैच से पहले यह देखना होगा कि पिच कैसी है। लेकिन, तीन स्पिन गेंदबाज निश्चित रूप से एक अच्छा विकल्प है।