Thu. Jul 3rd, 2025

CG NEWS : जोगी कांग्रेस को तगड़ा झटका, तीन बड़े नेताओं ने कांग्रेस का थामा हाथ…

jogi congress

CG NEWS : जोगी कांग्रेस के तीन बड़े नेता जनरल सिंह भाटिया, संजीत ठाकुर, गीतांजलि पटेल कांग्रेस में प्रवेश किया है।

CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता कांग्रेस जोगी को बड़ा झटका लगा है। जोगी कांग्रेस के तीन बड़े नेता जनरल सिंह भाटिया, संजीत ठाकुर, गीतांजलि पटेल अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में प्रवेश किया है।

ये तीनों दिग्गज साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रह कर चुनाव भी लड़ चुके है, हालांकि तीनों को हार का सामना करना पड़ा लेकिन तीनों नेताओं अपने क्षेत्र में चुनाव को त्रिकोणीय करवा दिया था।

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सूबे के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने सभी काे गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author