Sat. Jul 5th, 2025

Gold Smuggling In Hyderabad Airport: एयरपोर्ट पर छह यात्रियों से 2.12 करोड़ का सोना और 16.46 लाख विदेशी मुद्रा भी जब्त

Gold Smuggling

Gold Smuggling In Hyderabad Airport: तेलंगाना। हैदराबाद एयरपोर्ट पर सोने की अवैध  तस्करी पर कस्टम की कार्रवाई जारी है। यात्रियों से जांच के दौरान बड़ी सफलता मिली है। सोने की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए कस्टम ने छह यात्रियों को रोककर उनके पास से 3.734 किलोग्राम सोना बरामद किया।

जप्त किए गए सोने की कीमत करीबन 2.12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही करीब 16.46 लाख विदेशी मुद्रा भी जब्त कर ली गई है।

Gold Smuggling In Hyderabad Airport: सूत्रों से मिली जानकारी और संदेह के आधार पर हैदराबाद एयरपोर्ट के कस्टम ने छह यात्रियों के सामानों की जांच की गई। उनके पास से 3.734 किलोग्राम तस्करी किया हुआ सोना बरामद किया। इसकी कीमत करीबन 2.12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही करीब 16.46 लाख विदेशी मुद्रा भी जब्त कर ली गई है।

About The Author