UP News: यूपी में बदले गए तीन रेलवे स्टेशनों के नाम, जानें बदले गए जंक्शन का नया नाम

UP Railway Stations New Names: उत्तरप्रदेश। प्रदेश में एक बार फिर रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं और अब उन स्टेशनों का नाम देवी देवताओं के नाम से जाना जायेगा। प्रतापगढ़ में जिन तीन रेलवे स्टेशनों के जो नए नाम रखे गए हैं, वो यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों के नाम पर आधारित हैं ये तीनों धार्मिक स्थल प्रतापगढ़ में आते हैं।
जानकारी के मुताबिक, नवरात्रि से पहले इन तीनों स्टेशनों का नाम बदलने की तैयारी हो रही है। उत्तर रेलवे की ओर से इसे लेकर गुरुवार की रात को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके तहत अब प्रतापगढ़ जंक्शन का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन कर दिया जाएगा, अंतू जंक्शन का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू होगा और बिशनाथगंज के शनिदेव धाम बिशनाथगंज के नाम से जाना जाएगा।
बता दें कि मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन का कोड MBDP होगा, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू का कोड MCDA रखा गया है और शनिदेव धाम बिशनाथगंज का कोड SBTJ होगा। इन कोड के बनने के बाद रेलवे स्टेशनों का नाम बदलने का रास्ता साफ हो गया है।