Bharose Ka Sammelan In Raigarh : जनता का ध्यान आकर्षित करने से पीएम मोदी के बाद, रायगढ़ के उसी मैदान में पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Bharose Ka Sammelan In Raigarh : छत्तीसगढ़। रायगढ़, विधानसभा चुनाव 2023 में अपनी सत्ता बनाने तमाम राजनितिक पार्टी जनता का ध्यान आकर्षित करने के प्रयास में लगे हैं। प्रदेश के सभी जिले में जनसभाएं और यात्राएं निकाल कर जनता के बीच पहुंच रहे हैं। इस कड़ी में कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष व राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ में आयोजित भरोसे का सम्मलेन कार्यक्रम में पहुंचे हैं ।
सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, सांसद दीपक बैज एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के मौके पर शासन की विभिन्न योजनाओ के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रूपये की सामग्री व सहायता राशि वितरित की किया गया।
सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे का बीजेपी पर कसा तंज
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 15 साल तक राज किया मगर विकास के नाम पर गरीबों का शोषण किया गया। विकास कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल खेला गया। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ का विकास धरातल पर दिखाई दे रही है।
खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी नेता श्रीचंद सुंदरानी का बयान
पीएम मोदी के दौरे के बाद, खरगे के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी से मुकाबला करना चाहती है। पीएम के बाद राहुल, प्रियंका या खरगे छत्तीसगढ़ आते हैं , तीनों मिलकर पूरी ताकत लगा लें तो भी मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते वे जनता के नेता हैं।