Chhattisgarh Assembly Election 2023 : चुनाव आचार संहिता सप्ताहांत … !

Chhattisgarh Assembly Election 2023 :
Chhattisgarh Assembly Election 2023 : चुनाव आचार संहिता अन्यथा 10-12 तारीख तक
Chhattisgarh Assembly Election 2023 : रायपुर। पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मददेनजर चुनाव Chhattisgarh Assembly Election 2023 आचार संहिता सप्ताहांत तक लग सकती है। इस वक्त केंद्रीय मुख्य निर्वाचन आयोग संबंधित राज्यों की दौरे पर है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश का विधानसभा चुनाव नवंबर के आखिरी हफ्ते से दिसंबर पहले हफ्ते के मध्य कराया जा सकता है। ततसंबंध में राज्य निर्वाचन आयोग केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर काम शुरू कर चुका है। माना जा रहा है कि अधिकतम 10-12 अक्टूबर तक या फिर इसी सप्ताहांत चुनाव आचार संहिता लग जाए।
इस दृष्टिकोण से यह देखना दिलचस्प होगा कि राज्य सरकार बचे हुए कुछ दिनों के भीतर और क्या घोषणा करती है। चूंकि कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी 6 अक्टूबर को चुनावी दौरे पर रहेगी। लिहाजा उनकी मौजूदगी में कोई बड़ी घोषणा या मांग आदि राज्य सरकार पूरा कर सकती है।
इस बीच संभावना है कि दोनों प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की दूसरी पहली सूची शायद जारी कर दें। आचार संहिता लगते ही पांचो राज्यों की सरकार समेत केंद्र सरकार संबंधित राज्यों में किसी तरह की विकासोन्मुखी, जनहित में घोषणा नहीं कर पाएगी। खासकर ऐसी जो मतदाताओं या अन्यों को थोड़ा भी प्रभावित करें।
(लेखक डॉ. विजय )