Ranbir Kapoor को ED ने भेजा नोटिस, सट्टेबाजी केस में फंसे एनिमल एक्टर
Ranbir Kapoor : देश में इस वक्त अनेक मामलों की जांच कर रही ED चर्चा में है। अब एजेंसी की जांच के दायरे में अभिनेता रणबीर कपूर भी आ गए हैं। ED की ओर से उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला।
Ranbir Kapoor : देशभर में इस वक्त एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की ओर से लगातार कार्रवाई का दौर जारी है। Ranbir Kapoor अब ED की जांच के दायरे में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता रणबीर कपूर का भी नाम सामने आया है। जांच एजेंसी ने बुधवार को महादेव ऑनलाइन लाटरी जांच मामले में अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा है। बता दें कि ED को शक है कि इस महादेव ऑनलाइन लाटरी केस में हवाला के जरिए कलाकारों को पैसे दिए गए हैं।
इस तारीख को हाजिर होने का निर्देश
एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की ओर से महादेव ऑनलाइन लॉटरी जांच मामले में भेजे गए समन में अभिनेता रणबीर कपूर को 6 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया गया है। खबर है कि रणबीर कपूर महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर की शादी में शामिल हुए थे। इस कारण ED की ओर से उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है।