Maharashtra: डीन से टॉयलेट साफ करवाना पड़ा महंगा! SC-ST एक्ट के तहत FIR
Maharashtra: शिवसेना नेता ने अस्पताल के डीन से टॉयलेट साफ कराया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
Maharashtra: महाराष्ट्र के नांदेड में स्थित डॉ. शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Shankarrao Chavan Government Hospital) Maharashtra में दो दिन में 31 मरीजों की मौत पूरे देश में चर्चा का विषय बन गयी है। इस घटना को लेकर राजनीति गरमा गई है और विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है। इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के सांसद हेमंत पाटील (Hemant Patil) ने सरकारी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अव्यवस्था और गंदगी देख अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाई। इस दौरान शिवसेना नेता ने अस्पताल के डीन से टॉयलेट साफ कराया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया। इसके बाद अब सांसद हेमंत पाटील के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन एसआर वाकोडे (Dr Shyamrao Wakode) से टॉयलेट साफ कराने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। सांसद हेमंत पाटील की आलोचना हो रही है। विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की है। जबकि पाटील के खिलाफ डॉक्टर्स असोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने पाटील के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
डीन ने दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के मुताबिक, शिवसेना सांसद हेमंत पाटील के खिलाफ देर रात नांदेड के ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। शिंदे गुट के नेता के खिलाफ खुद डीन एसआर वाकोडे ने शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीण थाने के पुलिस निरीक्षक जगदीश भांडारवाड मामले की जांच कर रहे है।
आंदोलन की चेतावनी!
डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल के डीन एसआर वाकोडे के साथ सांसद के दुर्व्यवहार को लेकर सेंट्रल मार्ड आक्रामक हो गया है। रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन यानी सेंट्रल मार्ड (Central Mard) ने आंदोलन की चेतावनी दी है। असोसिएशन ने कहा कि अगर सांसद हेमंत पाटील माफी नहीं मांगेगे तो पूरे महाराष्ट्र में डॉक्टर आंदोलन करेंगे।
यह घटना न केवल डीन के लिए मानसिक आघात है, बल्कि सभी डॉक्टरो के लिए अपमानजनक है। माफी नहीं मांगने पर राज्यभर में डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन करेंगे। साथ ही सेंट्रल मार्ड ने स्पष्ट कहा कि अगर राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराती है तो इसकी जिम्मेदार सरकार होगी।