Mon. Jul 21st, 2025

Cg Election Boycott :चुनाव बहिष्कार का स्वर , स्टेट और नेशनल हाइवे पर दिया धरना … जाने क्या है इनकी मांगें

CG NEWS:  छत्तीसगढ़। प्रदेश में विधान सभा चुनाव होना है ऐसे में बड़ी आबादी वाला क्षेत्र विधानसभा चुनाव बहिष्कार ( Election Boycott) की तैयारी में खड़ा है। क्षेत्र के विकास के लिए मांगों पर प्रदेश सरकार की अनदेखी रवैया से नाराज जनता अब अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने लगे हैं।

CG NEWS: प्रदेश के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी मानपुर क्षेत्रवासियों ने स्टेट हाइवे और नेशनल हाईवे पर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर चक्काजाम कर दिया है. 3 अक्टूबर को सुबह तकरीबन 8 बजे से मानपुर-राजनांदगांव स्टेट हाइवे और छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र नेशनल हाइवे समेत इलाके के तमाम छोटे-बड़े सड़कों में चक्काजाम कर दिया गया है।

CG NEWS:  बता दें कि यहां हर दल और संगठन के लोग ग्रामीणों के साथ जुटे हुए हैं. यहां तक कि सत्ता पक्ष के विधायक प्रतिनिधि समेत कई बड़े नेता इस आंदोलन में प्रमुखता से बने हुए हैं। क्षेत्रवासी इस नवगठित जिले में जिला अस्पताल समेत विभिन्न जिला कार्यालयों की स्थापना नहीं किये जाने से आक्रोशित हैं।

CG NEWS : मानपुर में कार्यालय नहीं तो मतदान नहीं का नारा बुलंद करते ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की ओर भी इशारा कर दिया है। विधायक और संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी रात में औंधी दौरे से लौटते मानपुर पहुंचे। जहां उनके काफिले को बीच रास्ते में रोककर आंदोलनकारियों ने उन्हें पैदल धरनास्थल तक लाया। भारी तनातनी और विरोधी स्वरों के बीच विधायक से बात हुई। पर ग्रामीणों ने उनके आश्वासनों को सिरे से खारिज कर दिया।

बहरहाल आज दूसरे दिन क्षेत्र के ग्रामीण खाना पानी लेकर मानपुर समेत अन्य कई गांवों के लोग अपनी मांगों को पूरा कराने चक्काजाम कर डटे हुए हैं।

 

About The Author