PM Modi In Gwalior: 2 अक्टूबर को पीएम मोदी ग्वालियर से इंदौर के लाजिस्टिक पार्क का करेंगे शिलान्यास

pm modi

PM Modi In Gwalior: दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर के मेला मैदान में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ग्वालियर से इंदौर के लाजिस्टिक पार्क सहित नौ शहरों के क्रिटिकल केयर ब्लाक का शिलान्यास करेंगे।

 

PM Modi In Gwalior: इसके अलावा वे रतलाम टर्मिनल पर दूसरी स्पर सहित टीडब्ल्यू गैंट्री की PM Modi In Gwalior अतिरिक्त सुविधाओं, उज्जैन में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप विक्रम उद्योगपुरी और आइआइटी इंदौर में शैक्षणिक भवन के निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

पीएम कराएंगे आवास योजना के हिताग्रियों को गृह प्रवेश
तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत दो लाख आवासों का गृह प्रवेश कराने के साथ ही ग्वालियर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत मानपुर-1 में बनाए गए 1296 सहित कुल 1355 आवासों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्वालियर और श्योपुर जिले की तीन जलप्रदाय परियोजनाओं के भूमिपूजन के साथ ही 145 किमी लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की छह परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस वे में मध्य प्रदेश राज्य के 244.50 किमी लंबाई के हिस्से के साथ ही मालनपुर में इंडियन आयल कार्पोरेशन के 60 हजार मीट्रिक टन प्रतिवर्ष क्षमता वाले बोटलिंग प्लाट के लोकार्पण को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से सभी विभागों को संदेश पहुंचाया गया है कि वे लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

मेला में विशाल रैली, तीन किमी क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन घोषित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्टूबर को ग्वालियर मेला मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इस दौरान केंद्र और राज्य के कई मंत्री मंच पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी सहित अन्य एजेंसियां ग्वालियर आ चुकी हैं। इस दौरान शहर में करीब पांच हजार जवान तैनात रहेंगे। ग्वालियर एयरपोर्ट से मेला मैदान तक तीन किमी का क्षेत्र नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया है। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews