CM Bhupesh Baghel News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने BJP पर कसा तंज, ट्वीट कर कह डाली ये बात

CM Bhupesh Baghel News : CM भूपेश बघेल का BJP पर तंज, ‘छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़वाने के लिए नहीं बचे नेता’
CM Bhupesh Baghel News : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा पक्ष में करीब 220 बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ में मोर्चा संभाल है। CM Bhupesh Baghel News बताया जा रहा है कि इसमें नेता पहले से छत्तीसगढ़ में हैं,जबकि बाकी आने वाले दिनों में पहुंच जायेंगे। भाजपा की इस नाकाबंदी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिलचस्प ट्वीट किया है।
CM Bhupesh Baghel News मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि मतलब 3 बड़े वालों से नहीं हो पाया? सभी का स्वागत है, 220 क्या 440 आएं। छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक उत्थान को देखें। छत्तीसगढ़ की संस्कृति उन्हें बहुत प्रभावित करेगी। 15 साल की गलतियां इतनी बड़ी थीं। प्रदेश में चुनाव लड़वाने नेता भी नहीं बचे हैं। सीएम भूपेश बघेल का यह बयान भाजपा की नाकेबंदी पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है,इसके साथ यह इस बात को दर्शाता है कि भाजपा की हर रणनीति पर कांग्रेस की तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद पैनी नज़र रख रहे हैं।
मतलब 3 बड़े वालों से नहीं हो पाया?
सभी का स्वागत है. 220 क्या 440 आएं, छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक उत्थान को देखें.
यहाँ की संस्कृति, सभ्यता उन्हें बहुत प्रभावित करेगी.
और पता भी चलेगा कि 15 साल की गलतियां इतनी बड़ी थीं कि प्रदेश में चुनाव लड़वाने के लिए नेता भी नहीं बचे। pic.twitter.com/dBVaati9f7
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 29, 2023
CM Bhupesh Baghel News ज्ञात हो कि अलग-अलग राज्यों के भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ में मोर्चा संभलकर रखा हुआ है यह नेता सीधे दिल्ली में अपनी रिपोर्ट तलब कर रहे हैं।छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए दिल्ली में एक कंट्रोल रूम भी है,जिसमे आने वाली हर रिपोर्ट पर जेपी नड्डा , अमित शाह और पीएम मोदी तक नज़र बनाकर रखते हैं।