Wed. Jul 2nd, 2025

2000 नोट : 2 हजार रुपए का नोट जमा करने या बदलने बैंक शनिवार को खुले रहेंगे

2000 नोट :

2000 नोट :

2000 नोट : बैंकों में अंतिम तिथि बढ़ सकती है

2000 नोट : रायपुर। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निदेश के मुताबिक तमाम 2 000 नोट राष्ट्रीयकृत बैंकों में 30 तारीख तक 2000 रुपए मूल्य के नोट बदलाए जा सकते हैं। इस हेतु कल 30 सितंबर को भी बैंक खुले रहेंगे।

Rs 2,000 notes will be out of circulation from October 1 | बस आपके पास बचे हैं सिर्फ 2 दिन, फिर रद्दी हो जाएगा 2000 का नोट | Patrika News

केंद्र सरकार ने कुछ माह पूर्व 2000 रुपए के नोट छापना रोककर, अभिकर्त्ताओं, ग्राहकों से उसे बैंकों में जमा करने या बदला लेने का विकल्प दिया था। साथ ही मार्केट में 30 सितंबर तक चलायमान है। बहरहाल वही संख्या में ग्राहकों ने 2000 रुपए मूल्य के नोट बैंकों में जमा किए या बदला लिए हैं।

2000 रुपये के 76 फीसदी नोट बैंकों में वापस आए, जानिए आरबीआई ने अब नोट पर क्या कहा? - rbi says 76 percent of rs 2000 notes returned to banks | The Economic Times Hindi

बावजूद अभी नोट आने शेष है। इसलिए 29-30 सितंबर तक ग्राहकों के पास मौका रहेगा। कल 30 सितंबर शनिवार है। शनिवार को बैंकों में कामकाज बंद रहता है। परंतु इस बार यानि कल 30 सितंबर को ततसंबंध में बैंक खुले रहेंगे। जहां काउंटर पर ग्राहक नोट जमा या बदलवा सकेंगे।

उधर सूत्रों का कहना है कि अंतिम तिथि में केंद्र सरकार इजाफा कर सकती है। ततसंबंध में 3 अक्टूबर को निर्णय आ सकता है। दरअसल 1 को रविवार, 2 को गांधी, शास्त्री जयंती हैं। उधर पेट्रोल पंप एवं निजी वित्तीय संस्थान, हाट-बाजार वाले 2000 का नोट नहीं ले रहे हैं। या कह रहे हैं कि पूरे 2000 की खरीदी पर ही स्वीकार करेंगे।

(लेखक डॉ विजय )

About The Author