Thu. Jul 3rd, 2025

Cg Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव में किये जायेंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम, आज होगी बड़ी बैठक

Cg Assembly Elections को लेकर पुलिस अधिकारियों का ट्रेनिंग

Cg Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़। रायपुर, आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर आज प्रदेशभर के IG, SP और ASP की रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में बैठक होगी।

इस बैठक में चुनावी समय सीमा के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने स्टेट लेवल के मास्टर ट्रेनर ट्रेनिंग कार्यक्रम के लिए जुटेंगे।(Cg Assembly Elections)मास्टर ट्रेनर के रूप में पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू के चीफ इलेक्शन अफसर पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग देंगे। ट्रेनिंग चार अलग-अलग सेशन में दी जाएगी।

Cg Assembly Elections 2023: प्रशिक्षण के लिए विशेष अधिकारी के तौर पर पश्चिम बंगाल के सीईओ आरिज आफताब और तमिलनाडू के सीईओ थिरू सत्यब्रत साहू छत्तीसगढ़ के पुलिस अफसरों को चुनावी तैयारी और उनकी जिम्मेदारी के साथ-साथ सुरक्षा इंतजामों को लेकर विशेष प्रशिक्षण देंगे।

Cg Assembly Elections 2023: बता दें कि, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाकि हैं,अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में आचार संहिता लगने हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम करने के लिए पुलिस अफसरों को ट्रेनिंग दी जाएगी ।

 

 

About The Author