Fri. Jan 2nd, 2026

Chhattisgarh news Balod:आकाशीय गाज से तीन महिलाओं की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

आकाशीय गाज से तीन महिलाओं की मौत

Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़। बालोद जिले के देवरी बांग्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई।

Chhattisgarh news: पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना बुधवार दोपहर बाद उस समय हुई जब पीड़ित किसना गांव के खेत में काम कर रहे थे। अचानक से बारिश शुरू होने के बाद तीनों महिलाएं भागते हुए एक पेड़ के पास पहुंची। तेज बारिश और के साथ बिजली की गरजनों से बचने पेड़ के निचे तीनों महिलाएं खड़ी थी। इस बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीनों महिलाओं की मौत हो गई।

Chhattisgarh news: स्थानीय लोगों ने महिलाओं को देवरी के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान चमेली निशाद, उनकी बहू कामिन निषाद और बिसंतीन साहू के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

About The Author

Happy New Year 2026!