IND vs AUS 3rd ODI : मुगालते में रहना महंगा पड़ा, खाई शिकस्त

IND vs AUS 3rd ODI :
IND vs AUS 3rd ODI : तीसरे वन डे मैच में कंगारूओं का पलटवार
IND vs AUS 3rd ODI : रायपुर। क्लीन शिप के मुगालते में भारत खुद क्लीन हो गया। IND vs AUS 3rd ODI ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप की पूर्व आखिरी ड्रेस अप मैच में पलटवार करते हुए 66 रनों की शिकस्त भारत को दी।
क्रिकेट में कभी भी कुछ भी नतीजा आ सकता है। हैरत नहीं होना चाहिए
क्रिकेट में कभी भी कुछ भी नतीजा आ सकता है। हैरत नहीं होना चाहिए। प्रतिस्पर्धी को कमजोर आंकना जीत के मुगालते में रहकर अच्छी टीम के विरुद्ध भी प्रयोग जारी रखना महंगा पड़ा। ऊपर से यह सोचकर तसल्ली करना कि सीरीज 2-1 से जीत ली। सिवाय घमंड के कुछ नहीं।
राजकोट, अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और अंतिम वन डे मैच
राजकोट, अहमदाबाद में खेले गए तीसरे और अंतिम वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टास जीतकर पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 50 ओवर में 352 रन बनाए। यानि 7 रन प्रति ओवर। मार्श 96-84 गेंदों में, स्मिथ 74-61 गेंदों में, वार्नर 56 रन 34 गेंदों, लाबुशेन ने 72 रन 58 गेंदों में बनाए। बुमराह 81 पर 3 विकेट, कुलदीप ने 48 रन पर 2 विकेट लिए। दूसरे और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की गई। जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रनों पर धराशायी हो गई। हालांकि रोहित शर्मा 57 गेंद पर 81, विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 56, श्रेयस ने 43 गेंदों पर 48 रन, जडेजा ने 36 गेंदों पर 35 रन ठोके। राहुल ने 30 गेंद पर 26 रन बनाए। पर लक्ष्य तक टीम को पहुंचा नहीं पाए।
कंगारूओं को हल्के में लेना भारतीय शेर को महंगा पड़ा
कंगारूओं को हल्के में लेना भारतीय शेर को महंगा पड़ा। कंगारूओं ने अच्छे हाथ दिखाते हुए अच्छा अभ्यास भी कर लिया प्रयोग होना चाहिए। हुआ भी। पर प्रतिस्पर्धी को कमजोर कतई नहीं मानना चाहिए। कंगारूओं ने विश्व कप के ठीक पूर्व भले ही सीरीज गंवा दी हो पर राजकोट में आत्मविश्वास प्राप्त कर लिया। मैक्सवेल ने 40 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। हैजलवुड ने 42 रन देकर 2 विकेट लिए। गौरतलब है कि विश्व कप स्पर्धा पूर्व तमाम प्रतिभागी देश एक दूसरे के विरुध्द अभ्यास मैचों की सीरीज खेल रहे हैं। जिसमें किया गया प्रदर्शन विश्व का प्रदर्शनों को प्रभावित करेगा ऐसी कोई बात नहीं।
(लेखक डॉ विजय )