Anantnag Explosion : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में विस्फोट, धमाके के साथ गाड़ी के उड़ गए परखच्चे, 8 लोग घायल

Anantnag Explosion : अनंतनाग के लार्किपोरा में सीमेंट मिक्स सेटलिंग वाइब्रेशन मशीन और बगल के पोर्टेबल जनरेटर और तेल के टिन के डिब्बे में बड़ा विस्फोट हुआ है। जिसमें 8 मजदूरों के के झुलसने की पुष्टि हुई है।
Anantnag Explosion : जम्मू – कश्मीर के अनंतनाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। Anantnag Explosion अनंतनाग के लार्किपोरा में लोड कैरियर में मजदूरों के साथ ले जाए जा रहे सीमेंट मिक्स सेटलिंग वाइब्रेशन मशीन और बगल के पोर्टेबल जनरेटर और तेल के टिन के डिब्बे में विस्फोट हो गया। जिसमें 8 मजदूरों के के झुलसने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद घायलों अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, घटना में किसी भी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने बताया, “ ..यह एक सिलेंडर विस्फोट जैसा लगता है… अनंतनाग में लारकीपोरा के पास एक टाटा लोड कैरियर में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट में 8 गैर स्थानीय मजदूर घायल हो गए।”
लोगों में डर का माहौल
विस्फोट एक स्थानीय बाजार के पास हुआ। धमाके के बाद लोगों में दहशत फैल गई है। घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।