Weather Update : मौसम ने ली फिर से करवट, इन राज्यों में हो सकती है झमाझम बारिश

Weather Update : मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है।
Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है। Weather Update बता दें, मानसूनी तंत्र के साथ ही चक्रवात के प्रभाव से पांच-छह अक्टूबर तक लगातार बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि, आज मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही बिजली भी गिर सकती है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के अधिकतर हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा जिले में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है। 8 जिलों में औसत से कम वर्षा हुई है। वहीं, दूसरी ओर अगले महीने 12 अक्टूबर तक प्रदेश से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई संभावित है। देश के कुछ क्षेत्रों में तो सोमवार से ही मानसून की विदाई शुरू हो गई।
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में बारिश नहीं हुई। सुबह से ही बादल छाए रहे, जिसके कारण तापमान में भी ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। इसके चलते मौसम में भी ठंडक बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। सितंबर माह में हुई बारिश के चलते प्रदेश में अब बारिश की स्थिति अच्छी हो गई है।
राजस्थान से अगले 48 घंटों में मानसून की विदाई
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले 48 घंटों में मानसून की विदाई हो जाएगी। यहां बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। जयपुर मौसम विभाग ने बयाया कि राजस्थान से मानसून शनिवार को विदा हो सकता है। राजस्थान से मानसून इस बार देरी से लौटा है इस वजह से इस बार सर्दी का असर जल्द ही राज्य में दिखाई देगा।
इन राज्यों में मौसम हुआ सुहावना
राजस्थान में कई इलाकों में हो रही बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। बीते 2 दिनों में धौलपुर और बांसवाड़ा में भारी बारिश हुई है, जिससे वहां का मौसम अच्छा बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की या मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।
इन राज्यों में मौसम का हाल
आज पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और रायलसीमा में हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह महाराष्ट्र, ओडिशा के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। यही नहीं पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और दक्षिण पूर्व राजस्थान में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश संभव है।