Mon. Jul 21st, 2025

IND vs AUS 3rd ODI : तीसरा वन डे कल, मैच रोमांचक रहेगा …!

IND vs AUS 3rd ODI :

IND vs AUS 3rd ODI :

दोनों टीमों में कई चेहरे बदल जाएंगे, दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के कारण गवाया

IND vs AUS 3rd ODI : रायपुर। भारत-ऑस्ट्रेलिया के मध्य तीसरा वन डे कल 27 सितंबर को राजकोट, गुजरात में खेला जाएगा। IND vs AUS 3rd ODI :  जिसमें पहले 2 मैचों में आराम के नाम पर ड्राप लेने वाले चार खिलाड़ियों समेत कुछ अन्य नए खिलाड़ी खेल सकते हैं।

भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरा होगा-

IND vs AUS 3rd ODI : भारत सीरीज पहले ही 2-0 की बढ़त बना जीत चुका है। जाहिर है कि वह आत्मविश्वास से भरा होगा। उसके कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, हार्दिक पटेल, कुलदीप यादव वापसी करेंगे। चारों मंजे हुए हैं एवं फार्म में है। ऊपर से सीरीज जीत चुकने का लाभ तरीके से उठाते हुए खुलकर प्रदर्शन करेंगे। विश्व कप पूर्व वे आखिरी अभ्यास मैच खेल रहे हैं। उधर शुभमन गिल शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल को आराम दिया गया है। ऐसे में आर. अश्विन को मौका मिलेगा। वे जडेजा के साथ मिलकर फिर से ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत खड़ी कर विकेट झटकेंगे। दोनों की चली एवं शमी- बुमराह, हार्दिक का थोड़ा साथ मिला तो कंगारू अधिकतम 250 पर निपट जाएंगे।

India Vs Australia ODI Series: भारतीय टीम से बड़े खिलाड़ी गायब... वर्ल्ड कप से पहले पूरी ताकत झोंकेगी कंगारू टीम - India Vs Australia ODI Series record and stats ahead of ICC

ऑस्ट्रेलिया की कोशिश रहेगी कि वह सीरीज का आखिरी मैच जीत कर अपनी प्रतिष्ठा थोड़ी बचाए-

IND vs AUS 3rd ODI : उधर ऑस्ट्रेलिया हार चुका है। इसलिए वह नए खिलाड़ियों का मौका देना पसंद करेगा। वार्नर अच्छे फार्म पर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश रहेगी कि वह सीरीज का आखिरी मैच जीत कर अपनी प्रतिष्ठा थोड़ी बचाए। जबकि भारत 3-0 से सफाया चाहेगा। दूसरा मैच भारत ने शानदार ढंग से जीता था। परन्तु यह नहीं भूलना चाहिए कि बारिश ने भी उसकी मदद की। पिच और मैदान प्रभावित हुई और ऑस्ट्रेलिया पूरी क्षमता से प्रदर्शन नहीं कर पाया।

About The Author