Bhupesh Cabinet Meeting : भूपेश कैबिनेट की आज अहम बैठक, चुनावी रणनीति के साथ इन मुद्दों पर चर्चा

Bhupesh Cabinet Meeting : भूपेश कैबिनेट की आज अहम बैठक, चुनावी रणनीति के साथ इन मुद्दों पर चर्चा
छत्तीसगढ़। रायपुर : Bhupesh Cabinet Meeting : प्रदेश में चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की रणनीति और प्रत्याशियों पर टिकट की मुहर लगानी बाकि है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपने विचार मंथन के बाद आज एक बार फिर भूपेश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। यह बैठक विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ कई अहम फैसलों पर अपनी मुहर लगाएगी।
मंत्री भगत ने कही ये बात
Bhupesh Cabinet Meeting : वहीं, अब इस बैठक को लेकर प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री भगत ने कैबिनेट की बैठक के बारे में बयान देते हुए बताया कि, आज होने वाले कैबिनेट की बैठक में पहले लिए गए महत्व पूर्ण फैसलों पर मुहर लगेगी। मंत्री भगत ने बताया कि, इस बार धान खरीदी का लक्ष्य 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल किया गया है। इसके साथ ही बैठक में कई अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।