Ganesh Utsav 2023 : बप्पा के दशर्नार्थ पंडालों में भक्त टूट पड़े

Ganesh Utsav 2023 :
प्रदेश भर में बप्पा के भजन-गायन से माहौल धार्मिक, भारी उल्लास
Ganesh Utsav 2023 : रायपुर राजधानी समेत समूचे प्रदेश में अब बारिश को दरकिनार कर, Ganesh Utsav 2023 भक्तजन पंडाल पहुंच प्रथम पूज्यनीय गणेश भगवान का दर्शन करने सपरिवार उमड़ रहे हैं। जहां भव्य प्रतिमाएं लगी है वहां भारी भीड़ जुट रही है।
Ganesh Utsav 2023 : गणेश चतुर्थी के दिन से राजधानी समेत प्रदेश की बहुत से हिस्से में लगातार 6 दिनों तक रुक- रुककर सही, दो-तीन घंटे हल्की मध्यम या तेज बारिश दर्ज की गई। सोमवार सातवें दिन सुबह से दोपहर तक हल्के बादल-छाए रहे हैं। तो बीच में थोड़ी धूप भी खिली। संभावना है कि शाम- रात हल्की बारिश हो। भक्तों के बारिश ने घरों से निकलने से रोका तो चार-पांच दिन बाद उकता कर भक्त बारिश के मध्य निकल पड़े। वैसे शनि-रवि को शाम बारिश नहीं हुई पर सुबह-पूर्वान्ह दर्ज की गई।
Ganesh Utsav 2023 : खैर,राजधानी में भक्त सपरिवार, मित्रों के साथ, मोहल्ले वाले छोटे-छोटे समूहों में गणेश भगवान (Lord Ganesha) के दर्शनार्थ शनिवार से निकलने लगे हैं। नतीजन भक्तों की भीड़ देखी जा रही है। जिन गणेशोत्सव समितियाें ने आकर्षक एवं वृहद प्रतिमाएं स्थापित की हैं। वहां खासी भीड़-जुट रही है। इस क्रम में कालीबाड़ी में बहु-चर्चित चंद्रयान-3 वाला लिया पंडाल में पैर रखने की जगह शाम बाद से मध्य रात्रि तक नहीं मिल रही है। ठसाठस भीड़ में भक्त सरकते- बढ़ते जा रहे थे।
Ganesh Utsav 2023 : उधर गुढ़ियारी पहाड़ी बाजार, स्टेशन चौक, नहरपारा, पुरानी बस्ती, अश्वनी नगर, लाखेनगर, तात्यापारा, समता कॉलोनी, राठौर चौक, गोल बाजार, तेलीबांधा, शंकर नगर, पंडरी, लोधीपारा, देवेंद्र नगर, राजेंद्र नगर, रायपुरा, महादेव घाट रोड आदि स्थानों पर भक्तों की अच्छी भीड़ उमड़ रही है। कई जगह यातायात प्रभावित हो रहा है।
Ganesh Utsav 2023 : बहरहाल बप्पा के विराजने, दर्शन, कार्यक्रमों से राजधानी का माहौल बप्पामय हो गया है। गणपति देवा के भजन, गायन से ही सम्मोहित हो भक्तजन बारिश, बाद भी घर से निकल रहे हैं। यही स्थिति प्रदेश के अन्य शहरों, कस्बों में दिखाई दे रही है। खासकर बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, नंदगांव, खैरागढ़, कवर्धा, बेमेतरा, धमतरी, सरगुजा, अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, नारायणपुर, महासमुंद, आरंग, गरियाबंद, राजिम, अभनपुर आदि जगहों पर।