Mon. Sep 15th, 2025

RAHUL GANDHI ON CAST Census : छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनी, तो करवाएंगे जातीय जनगणना

RAHUL GANDHI ON CAST Census

RAHUL GANDHI ON CAST Census : राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने देश में जातिगत जनगणना कराया था। हिंदुस्तान में किस जाति के कितने लोग हैं, यह डाटा भारत सरकार के पास पड़ा हुआ है,लेकिन नरेंद्र मोदी वह डाटा देश को नहीं दिखाना चाहते हैं।

RAHUL GANDHI ON CAST Census : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूपेश बघेल सरकार की “आवास न्याय योजना” की शुरुआत करने पहुंचे राहुल गांधी ने पिछड़ा वर्ग को RAHUL GANDHI ON CAST Census  साधने की कोशिश की।राहुल गांधी ने मंच में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि हम कांग्रेसी हैं, झूठे वादे नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजकल जहां भी जाते हैं, वह ओबीसी वर्ग की बात करते हैं ,लेकिन वह जातिगत जनगणना से डरते हैं।

RAHUL GANDHI ON CAST Census : राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने देश में जातिगत जनगणना कराया था। हिंदुस्तान में किस जाति के कितने लोग हैं, यह डाटा भारत सरकार के पास पड़ा हुआ है,लेकिन नरेंद्र मोदी वह डाटा देश को नहीं दिखाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा में नरेंद्र मोदी जी से सवाल पूछा कि आप कास्ट सेंसेस का डाटा देश की जनता के सामने रखने से डरते क्यों है? तो कैमरा घुमा दिया गया।

राहुल गांधी ने कहा कि सभी जानते है कि ओबीसी के सांसद कहते हैं कि हमसे कोई कुछ पूछता नहीं है, हमे केवल मूर्ति की तरह रखा गया है। असली फैसला नरेंद्र मोदी, सेक्रेटरी और कैबिनेट सेक्रेटरी लेते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश के 90 सेक्रेटरी में से सिर्फ 3 ओबीसी वर्ग से हैं, जो हिंदुस्तान के केवल 5 परसेंट बजट को कंट्रोल करते हैं। यह सबसे बड़ा सवाल है कि क्या हिंदुस्तान में केवल पांच फीसदी ओबीसी हैं।

राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की वकालत करते हुए उसे हिंदुस्तान का एक्सरे बताया। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना से देश में सभी को भागीदारी मिलेगी,जिससे देश चल पायेगा। राहुल गांधी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आती है, तो जातीय जनगणना करवाई जाएगी।

About The Author