Raipur Traffic Jam : त्योहारी सीजन के शुरू होते ही रायपुर में सबसे बड़ी समस्या बनी ट्रैफिक, चालक मनमानी तोड़ रहे नियम

Raipur Traffic Jam : प्रदेश में सबसे ज्यादा रायपुर शहर का हर 25 वां वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को तोड़ रहा है। हालांकि इससे कहीं अधिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है। लेकिन, नंबर वाहन चालक का नाम-पता और रजिस्ट्रेशन नंबर डिटेक्ट नहीं हो पाने के कारण उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
Raipur Traffic Jam : रायपुर. त्योहारी सीजन के शुरू होते ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था ठप हो गई है। Raipur Traffic Jam चौक-चौराहों से लेकर बाजार और आउटर के इलाकों में ट्रैफिक जाम रहा है। लेकिन, इसे सुधारने के लिए अब तक कोई पहल शुरू नहीं हुई है। इसके चलते वाहन चालकों से लेकर खरीदारी करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति पिछले 15 दिनों से शहर में देखने को मिल रही है।
इसके बाद भी ट्रैफिक सुधारने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती नहीं की गई है। कुछ चौक-चौराहों में खानापूर्ति करने के लिए जवान की ड्यूटी लगाई गई है। इसके बाद भी ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। उल्टे पूरे प्रदेशभर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो रहा है। राज्य पुलिस के आकड़ों के अनुसार 1 जनवरी से 31 अगस्त 2023 तक 66490 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही उनसे 5 करोड़ 12 लाख 83750 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
यहां लग रहा जाम
मालवीय रोड, सदर बाजार, एमजी रोड, तात्यापारा से लेकर नगर घड़ी चौक, बंजारी चौक, शास्त्री बाजार, गोलबाजार, हलवाई लाइन, रामसागर पारा, तेलघानी नाका, स्टेशन रोड, फाफाडीह और पचपेडी नाका पचपेडी नाका में जाम लगा रहता है। यह स्थिति पिछले 15 दिनों से देखने को मिल रही है।
चालक तोड़ रहे नियम
राज्य पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दोपहिया चालक सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियम को तोड़कर भाग रहे है। कुल चालानी कार्रवाई का 80 फीसदी (53192) दोपहिया वाहन चालक शामिल है। इसे देखते हुए चौक-चौराहों में ट्रैफिक अमले को तैनात किया गया है। पकड़े जाने पर चेतावनी देने के साथ चालानी कार्रवाई की जा रही है।