Police-Naxalite encounter:पुलिस-नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में घायल एक और 5 लाख रूपये की ईनामी महिला माओवादी की मौत

पुलिस-नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में घायल एक और 5 लाख रूपये की ईनामी महिला माओवादी की मौत

Police-Naxalite encounter:पुलिस-नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में घायल एक और 5 लाख रूपये की ईनामी महिला माओवादी की मौत |

 

Police-Naxalite encounter: छत्तीसगढ़।  प्रदेश के दंतेवाड़ा,बस्तर जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान में एक के बाद एक सफलता मिल रही है। आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में जिले में चलाये जा रहे इस अभियान के तहत् जिला सुकमा एवं दन्तेवाड़ा के सरहदी क्षेत्र थाना अरनपुर के ग्राम छोटेहिडमा के जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाईटर्स एवं डीएसएफ का संयुक्त बल दन्तेवाड़ा से एरिया डॉमिनेशन हेतु ग्राम हिडमा, छोटेहिडमा एवं डुगिंनपारा की ओर रवाना हुये थे।

Police-Naxalite encounter: इस दौरान ईलाके में गश्त, सर्चिंग में ग्राम छोटेहिडमा एवं डुगिंनपारा के जंगल पहाडी पर पूर्व से घात लगाये माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से पुलिस पार्टी पर अंधाधुध फायरिंग किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई।

पुलिस की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जंगल की ओर भाग गये। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल का सघन सर्च करने पर घटना स्थल से 2 महिला माओवादियों का शव एवं हथियार बरामद किया गया था।

आज इस इलाके में सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है नक्सली महिला की पहचान 5 लाख की इनामी दिरदो सपना निवासी पलिया थाना गादीरास जिला सुकमा पर छ0ग0 शासन द्वारा 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews