IND vs AUS : भारतीय खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी, 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से जीता भारत

भारतीय खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी,
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों IND vs AUS की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद केएल राहुल की कप्तानी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है।
यह भारत की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत है। क्योंकि इस स्टेडियम में यह जीत 27 साल के लंबे अंतराल के बाद आई है। इस स्टेडियम में आखिरी बार 1996 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 276 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के अर्धशतक लगाया। वॉर्नर ने 53 गेंद पर दो सिक्स और 6 चौके की मदद से 52 रन बनाए। उनके अलावा जोस इंग्लिस ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन का योगदान दिया। लाबुशेन ने भी 39 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए। बुमराह, अश्विन और जडेजा को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में भारत ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और कप्तान केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से इस लक्ष्य को 48.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऋतुराज गायकवाड़ 77 गेंदों में 71 रन, शुभमन गिल ने 63 गेंद पर 74 रन, सूर्या ने 49 गेंद पर 50 रन और केएल राहुल ने 63 गेंद पर नाबाद 58 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने दो, पैट कमिंस और सीन एबॉट ने एक -एक विकेट झटके।