Sat. Jul 5th, 2025

पीएम मोदी ने ‘G-20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को दिया धन्यवाद, सफल रहा आयोजन

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल अधिकारियों से बातचीत की। पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय आप सभी  को जाता है। पीएम मोदी ने अपने संबधोन में अधिकारियों से कहा मेरा एक अनुरोध है कि अगर आप सभी अपने अनुभवों को रिकॉर्ड कर सके तो यह भविष्य के आयोजनों के लिए दिशानिर्देश के रूप में काम करेगा।

पीएम मोदी ने ‘टीम जी-20’ का हौसला बढ़ाया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप में से ज्यादातर वे लोग होंगे, जिन्हें इससे पहले इतने बड़े कार्यक्रम का, इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी का अवसर ही नहीं आया था। आपको आयोजन की कल्पना भी करनी थी और समस्याओं के विषय में भी सोचना था।

भारत की चारों तरफ हो रही तारीफ
पीएम मोदी ने कहा कि जी-20 का सफल आयोजन हुआ। देश का नाम रोशन हुआ। चारों तरफ से तारीफ ही तारीफ सुनने को मिल रही है। इसके पीछे जिनका पुरुषार्थ है, जिन्होंने दिन रात इसमें खपाए हैं और जिनके कारण ये सफलता प्राप्त हुई वे आप सब हैं।

दिल्ली में जी-20 का सफल आयोजन
बता दें कि दिल्ली के भारत मंडपम में जी-20 का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसे सफल बनाने में इन अधिकारियों ने काफी योगदान दिया। इसलिए, पीएम मोदी ने इन्हें संबोधित किया और इनके साथ डिनर करेंगे।

About The Author