Thu. Jul 3rd, 2025

बरसात में बाल झड़ने की समस्या हो तो देख भाल कैसे करें जानिए

Hair fall problem – बारिश का मौसम अब बिदाई की ओर अग्रसर है। वर्षा ऋतु जाने को हैं, और शरद ऋतु का आगमन की बेला में हम- धूप और प्रदूषण से अपने बालों की कैसी सुरक्षा करें ये जानते हैं। हमारी खूबसूरती को बढ़ाने में हमारे बालों का काफी योगदान है। पर, लगातार बढ़ते प्रदूषण का असर भी बालों पर होता है। इतना ही नहीं बारिश की वजह से भी बाल बेहद कमजोर हो जाते हैं। पर जगह-जगह हो रही बारिश और धुप न निकलने की वजह से हमारे सर की त्वचा में नमी रहने से बाल खराब हो जाते है डैंड्रफ सबसे ज्यादा नुकसान बालों को पहुंचता है । जिस तरह से गर्मी के मौसम में बाल काफी कमजोर हो जाते हैं, ठीक उसी प्रकार से बारिश के पानी का सीधा असर हमारे बालों पर पड़ता है।

Home Remedies for Hair Fall | बाल झड़ने की दवा | बाल झड़ने के उपाय

बारिश के मौसम में भी बाल बेहद ही कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में अपने बालों को hair care करना बेहद जरूरी हो जाता है। बालों को मजबूत बनाने के लिए जिस प्रकार हेल्दी डाइट लेना जरूरी होता है, ठीक उसी प्रकार इस बात का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी होता है कि बालों की सही से देखभाल की जाए।

बरसात के दिनों में सामने आती हैं बालों से जुड़ी कई समस्याएं, जानें कैसे करें इनकी देखभाल | Many problems related to hair come to the fore in rainy days, know how

अगर आप बारिश में भीग गए हैं तो तुंरत ही बालों को शैंपू करें। इसके बाद आपके बालों से बारिश का पानी साफ हो जाएगा। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो बारिश के पानी की वजह से बाल झड़ने लगेंगे।

Coconut Oil For Hair: Amazing Benefits + How To Use – SkinKraft

बारिश के मौसम में बालों की मालिश भी बेहद जरूरी है। इससे बालों में मजबूती आती है। बालों की मालिश के लिए आप किसी भी नारियल तेल हल्का गर्म कर मालिश करें या कोई भी बालों में यूज करने वाला तेल को इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बाल मजबूत होने के साथ चमक भी बनते हैं।

बालों के लिए गुड़हल के फायदे और घरेलू उपाय - Hibiscus Oil For Hair Growth in Hindi

गुड़हल का फूल या पत्ती से बालों कि मालिश करने सेHair fall की समस्या कम होती है। अपने सुविधानुसार चाहे तो गुड़हल के फूल को उबाल लें या फिर नारियल तेल में पकाकर अपने बालों को मसाज करें। और ओवर नाइट रखें फिर सुबह धो लें।

Onion juice & Onion Hair Oil for Hair Growth - Onion Benefits for Hair

प्याज का रस भी Hair fall के लिए कारगर सिद्द होता हैं। प्याज का रस और नारियल तेल या फिर सरसों के तेल में बराबर मात्रा में रस और तेल को मिक्स कर बालों में मसाज करें फिर आधे घंटे के बाद बालों को शैंपू से धो लें।

एलोविरा की पत्ती को नारियल तेल में पकाकर ओवर नाइट या फिर आधे घंटे की मसाज कर बालों को शैंपू से धो लें ये बालों को गिरने से रोकने में मदद करता हैं और हेयर फाल कम हो जाता हैं।

About The Author