सनातन धर्म पर विवादित बयान मामले में फंसे उदयनिधि स्टालिन, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन को नोटिस जारी किया है। स्टालिन ने कुछ दिन पूर्व अपने बयान में सनातन धर्म पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि जिस तरह डेंगू-मलेरिया का विरोध करना ही ठीक नहीं रहता बल्कि इसे खत्म करना भी जरूरी होता है। उसी तरह सनातन धर्म का केवल विरोध ही नहीं करना चाहिए बल्कि इसे खत्म भी करना चाहिए।
सनातन धर्म के विरोध में उदयनिधि और ए राजा के बयान के खिलाफ याचिका पर शीर्ष अदालत ने यह नोटिस जारी किया है। अदालत का कहना है कि वह इस मामले को हेट स्पीच पर लंबित दूसरी याचिकाओं के साथ सुनेगी।
चेन्नई के एक वकील ने याचिका दायर कर मांग की है कि तमिलनाडु में सनातन धर्म के खिलाफ हो रहे कार्यक्रमों को असंवैधानिक करार दिया जाय।
उदयनिधि स्टालिन ने क्या कहा?
दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की थी। उन्होंने कहा था कि जिस तरह डेंगू-मलेरिया का विरोध करना ही ठीक नहीं रहता, बल्कि इसे खत्म करना भी जरूरी होता है। उसी तरह सनातन धर्म का केवल विरोध ही नहीं करना चाहिए, बल्कि इसे खत्म भी करना चाहिए।