मायावती ने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग की, कहा-आबादी के मुताबिक मिले रिजर्वेशन
![मायावती ने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग की](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2023/09/maya-1024x576.jpeg)
मायावती ने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की मांग की
लखनऊ : केंद्र सरकार की ओर से आज महिला आरक्षण बिल पेश किया गया। संसद के नए भवन में लोकसभा की पहली बैठक में यह बिल पेश किया गया है। कल से इस बिल पर सदन में चर्चा होगी। वहीं इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया और कहा कि सरकार को आबादी को ध्यान में रखकर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने पर विचार करना चाहिए।
इस बार महिला आरक्षण बिल पारित होने की उम्मीद-मायावती
सरकार ने संसद के निचले सदन, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए ऐतिहासिक ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ मंगलवार को लोकसभा में पेश किया। बसपा सुप्रीमो ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा, ‘हमारी पार्टी को उम्मीद है कि चर्चा के बाद इस बार यह महिला आरक्षण विधेयक जरूर पारित हो जाएगा, जो लंबे अरसे से लटका हुआ है।’ उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस संदर्भ में मैंने अपनी पार्टी की ओर से एक बार नहीं, बल्कि कई बार संसद में कहा कि लोकसभा व राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को उनकी आबादी को ध्यान में रखते हुए 33 प्रतिशत की जगह 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाना चाहिए। सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए।’
मापदंडों में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए-मायावती
मायावती ने कहा कि इस विधेयक में सीट निर्धारित करने के मापदंडों में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। बसपा सुप्रीमो ने कहा उनकी पार्टी महिला आरक्षण विधेयक को संसद में पारित कराने में मदद करेगी।