Sat. Jul 5th, 2025

Animal बनकर आए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट ने ऐसे किया रियेक्ट

Animal बनकर आए रणबीर कपूर

Animal बनकर आए रणबीर कपूर

Alia Bhatt Reaction on Ranbir Kapoor from Animal Poster : इस साल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया। Animal अब वह अपनी दूसरी फिल्म ‘एनिमल’ से भी लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। मेकर्स ने हाल ही में ‘एनिमल’ से रणबीर कपूर का नया लुक और टीजर डेट अनाउंस की। पति के नए लुक पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने रिएक्शन दिया है।

रणबीर के लुक पर आलिया का रिएक्शन
‘एनिमल’, संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी मूवी है। इस फिल्म के जरिये प्रोफेशनल फ्रंट पर पहली बार दोनों ने कोलैब किया है। वहीं, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) फिल्म की लीडिंग लेडी हैं। लीक से हटकर दिखने वाली कहानी में रणबीर का लुक भी कुछ ऐसा है, जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया। गॉगल्स लगाए और सिगरेट पीते हुए रणबीर कपूर का धांसू लुक सामने आया है। पति के इस रूप पर आलिया भट्ट ने कमेंट किया है।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणबीर की फोटो शेयर किया है। इस पर उन्होंने कमेंट किया, ‘ओह हाय।’



इस कमेंट के साथ उन्होंने स्माईली और स्टार बनाया है। आलिया के कमेंट से साफ है कि उन्हें रणबीर का न्यू लुक पसंद आया है। इसके साथ ही उन्होंने भी टीजर डेट को अनाउंस किया है, जो कि रणबीर कपूर के बर्थ डे (28 सितंबर) है। टीजर सुबह 10 बजे रिवील किया जाएगा।

कब रिलीज हो रही ‘एनिमल’?
फिल्म में बॉलीवुड और साउथ स्टार्स का मिक्सचर देखने को मिलेगा। रणबीर और रश्मिका स्टारर यह फिल्म एक दिसंबर को रिलीज हो रही है। पहले ‘एनिमल’ की रिलीज डेट 11 अगस्त रखी गई थी। लेकिन ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ से क्लैश के चलते मेकर्स ने डेट आगे बढ़ा दी।

About The Author