G20 Summit in Raipur : इन विषयों पर होगी चर्चा, पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का करेंगे भ्रमण

G20 Summit in Raipur : पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का करेंगे भ्रमण
G20 Summit in Raipur देशों के बीच फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (एफडब्ल्यूजी) की महत्वपूर्ण बैठक आज सोमवार से नवा रायपुर के मेफेयर होटल एंड रिसोर्ट में आयोजित होगी। G20 Summit in Raipur दो दिवसीय इस बैठक में 18 और 19 सितंबर को जी-20 व आमंत्रित देशों के दिग्गज वित्तीय और बैकिंग मुद्दों पर मंथन करेंगे। आर्थिक विषयों के साथ ही बैठक में व्यापार, सतत विकास, ऊर्जा, पर्यावरण के एजेंडों को भी शामिल किया है। ऊर्जा और खाद्य असुरक्षा पर माइक्रो इकोनामी के प्रभाव पर भी चर्चा होगी। बैठक में 65 से अधिक प्रतिनिधिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है।
G20 Summit in Raipur इस बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना व यूनाइटेड किंगडम के मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट करेंगे। बैठक में RBI की ओर से साइबर, वित्तीय साक्षरता पर कार्यक्रम किए जाएंगे। राज्य सरकार ने अतिथियों के स्वागत-सत्कार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। नवा रायपुर में दो दिनों तक दिवाली जैसा दृश्य नजर आने वाला है।
600 पुलिस अधिकारियों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी
G20 Summit in Raipur कार्यक्रम के लिए नवा रायपुर में 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 36 निरीक्षक, 500 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 16 से 20 सितंबर तक यह क्षेत्र पुलिस से विशेष सुरक्षा घेरे में रहेगा। राज्य सरकार ने आठ बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यहां वीवीआइपी के लिए आपातकालीन सेवाएं आरक्षित रहेगी।
पहले दिन इन देशों के प्रतिनिधिमंडल पहुंचे
भारत, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील,कनाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, रिपब्लिक कोरिया, रशिया, सऊदी अरबिया।
पुरखौती मुक्तांगन और जंगली सफारी घूमेंगे
G20 Summit in Raipur G20 के सदस्य देशों को पुरखौती मुक्तांगन और जंगल सफारी का भ्रमण कराया जाएगा। 18 सितंबर को पुरखौती मुक्तांगन में अतिथियों के समक्ष कर्मा और मांदरी नृत्य की प्रस्तुति होगी। इस दिन रात का भोजन भी राज्य सरकार के आतिथ्य में होगा, जिसमें अतिथियों के लिए उनके देशों के व्यंजनों को भी रखा जाएगा, साथ ही छत्तीसगढ़ व्यंजनों का एक यहां अलग स्टाल रहेगा। 19 सितंबर को बैठक के समापन के बाद अतिथियों को जंगल सफारी ले जाया जाएगा।