Fri. Jan 2nd, 2026

पैसों के बंडल के साथ कांग्रेस विधायक,जमकर वायरल हो रहा वीडिओ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव काफी नजदीक है। एक ओर ED की लगातार छापेमारी ने प्रदेश में हड़कम मचा रखा है तो दूसरी ओर कांग्रेस विधायक का पैसों के बंडल के साथ वीडिओ तेजी से वायरल हो रहा है। प्रदेश में नेताओं का एक के बाद एक VIDEO वायरल होने का सिलसिला जारी है।  चंद्रपुर से कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव नोटों की गड्डी के साथ नजर आ रहे है। कांग्रेस विधायक के इस वीडियो पर अब भाजपा लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है।

कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पार्टी से सवाल करते हुए तंज कसा कि मुख्यमंत्री से पूछा कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है? आपको खुद सामने आकर बताना चाहिए। वहीं विधायक के इस वायरल वीडियो पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है कि कहा कांग्रेस विधायक जी के सामने रख नोटों की गाड़ी वाले इस वीडियो को स्वीकार करेगी या वीडियो पर कोई संदेह है तो जांच के लिए सीबीआई को सौंपने का साहस दिखाएगी? या फिर कोयले वाले वीडियो की तरह मेरे ऊपर FIR दर्ज कराएगी ?

इससे पहले भी एक वीडियो कांग्रेस विधायक मोहितराम करकेट्टा का भी वायरल हुआ था, जिसमें वो पैसा लौटाने की बात कहते दिख रहे हैं। अब उसी कड़ी में रामकुमार यादव का वीडियो भी वायरल हो गया है।

About The Author

Happy New Year 2026!