Sat. Jul 5th, 2025

Raipur Traffic Jam : सिग्नल-गड्ढों में रेंग रहा शहर का ट्रैफिक, त्योहारी सीजन के शुरू होते ही चौक-चौराहों से लेकर बाजार और नालियां जाम

त्योहारों के आते ही रायपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ी

त्योहारों के आते ही रायपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ी

Raipur Traffic Jam : रायपुर. राजधानी का ट्रैफिक सिग्नल और गड्ढों में शहर का ट्रैफिक रेंग रहा है। Raipur Traffic Jam मुख्य सड़कों से लेकर रिंग रोड में आए दिन जाम की स्थिति देखने को मिलती है। इसके चलते वाहन चालकों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें शहर के एक सिरे से दूसरे सिरे तक पहुंचने में 3 से 4 घंटे लगते हैं। यह स्थिति सुबह से लेकर देर शाम तक रहती है। हालांकि कुछ चौक-चौराहों में अमले को तैनात किया गया है। लेकिन, हर 500 मीटर पर सिग्नल होने से वह स्थिति को संभाल नहीं पा रहे हैं।

crowd in raipur market not following social distancing | शाम होते ही रायपुर  के बाजार में महिलाओं और बच्चों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने  वाली प्रशासनिक ...

Raipur Traffic Jam : सड़कों के गड्ढों के तब्दील होने से शहर के किसी भी सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं रह गया है। आए दिन गडढों में पानी भरने के कारण लोग उसमें गिरकर घायल हो रहे है। हालात यह है कि पैदल चलना तक दूभर हो गया है।

Traffic Jam In Festive Season: रायपुर में त्योहारी सीजन में जाम, 10 मिनट के  सफर में लग रहे एक घंटे - Traffic Jam In Festive Season Jam in the festive  season in

Raipur Traffic Jam : पुलिस की नाक के नीचे ऑटो चालकों के कारण दिन सड़कें जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। लेकिन, उनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का अमला चुप्पी साधकर बैठे हुए है। बिना पीयूसी और फिटनेस कराए इस समय 8000 से ज्यादा ऑटों चल रहे हैं। इसके बाद भी उनके खिलाफ कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है। बता दें कि पिछले 2 सालों में शहर में 25 हजार से ज्यादा वाहनों का इजाफा हुआ है।

Lockdown' ends, 'Covidiotness' prevails

त्योहारी सीजन के शुरू होते ही परेशानी बढ़ी
Raipur Traffic Jam : त्योहारी सीजन के शुरू होते ही शहर का ट्रैफिक वाहन चालकों को परेशान करने लगा है। मालवीय रोड से कोतवाली चौक तक पहुंचने में आंधे घंटे का समय लगता है। हालांकि त्योहार के शुरू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस नया प्रयोग करती है।

The market of Noida has returned, there will be a business of 1200 crores  in this festive season, know what the businessmen say नोएडा के बाजारों में  लौटी रौनक, त्योहारों के इस

ट्रैफिक सिग्नल सिर्फ नुमाइश के लिए
Raipur Traffic Jam : शहर में खानापूर्ति करने के लिए 25 से ज्यादा स्थानों में केवल नुमाइश के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए है। इनका कोई उपयोग तक नहीं किया जा रहा है। केवल पीली लाइटे जलाकर लाखेनगर, विवेकानंद आश्रम तिराहा, आजाद चौक, तात्यापारा चौक, महिला थाना चौक, सिध्दार्थ चौक, आकाशवाणी चौक, सिविल लाइंस (जोगी बंगला के पास) और अन्य स्थानों में सिग्नल का उपयोग ही नहीं किया जा रहा है।

रायपुर में मालवीय रोड के जाम से मिल सकती है मुक्ति, अगर ये उपाय अपनायें तो  - raipur malviya road can be traffic jam free if these idea apply

About The Author