CM Bhupesh Baghel ने केंद्रीय पीयूष गोयल पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, कहा चावल का कोटा नहीं बढ़ाया

सीएम बघेल ने केंद्रीय पीयूष गोयल पर लगाया झूठ बोलने का आरोप,
CM Bhupesh Baghel : रायपुर. चावल और धान खरीदी को लेकर केंद्र और राज्य के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। CM Bhupesh Baghel केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (piyush goel) की पत्रकारवार्ता के बाद CM Bhupesh Baghel ने पलटवार किया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गोयल पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हमारे चावल का कोटा नहीं बढ़ाया था। इस वजह से बाजार में कम कीमत में धान बेचना पड़ा था।
CM Bhupesh Baghel : हैदराबाद रवाना होने से पहले सीएम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, इनका काम केवल झूठ बोलना है। चार साल पहले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और अधिकारी दिल्ली गए थे। उस समय केंद्रीय मंत्री गोयल ने कहा थ कि आप समर्थन मूल्य से ज्यादा दे रहे है. इसलिए हम आपका चावल नहीं खरीदेंगे। हमें बाजार में धान बेचना पड़ा। हमें अभी भी खाद्य विभाग से 6 हजार करोड़ रुपए लेना है। यदि पैसा मिलता तो वो छत्तीसगढ़ के विकास में खर्च होता। ये लोग छत्तीसगढ़ का हित नहीं चाहते हैं। इन्हें छत्तीसगढ़ से और छत्तीसगढ़ियों से तकलीफ है। छत्तीसगढ़ महतारी को भी मजबूरी में लगाए है। वो भी सीढ़ी चढ़ने वाली जगह पर। इनकी मानसिकता कभी नहीं बदलेगी।
265 करोड़ की गोबर खरीदी हुई है और आरोप 1300 करोड़ का
CM Bhupesh Baghel : पीएम के दौरे को लेकर सीएम ने कहा, पीएम मोदी यहां झूठ परोस कर चले गए। हमनें 265 करोड़ का गोबर खरीदा और 1300 करोड़ रुपए का आरोप लगाकर चले गए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, पीएम ने रेल कॉरिडोर का उद्घाटन अडानी के लिए किया है।