Tue. Jul 22nd, 2025

कपड़ा दुकानों में ग्राहकी टूट पड़ी रविवार, सोमवार को भी खुली रहेगी दुकानें

दुकानों में कर्मियों का अवकाश रदद् कर
ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट दे रहे

रायपुर। राजधानी समेत समूचे प्रदेश के कपड़ा दुकानों में तीजा पर भारी ग्राहकी उमड़ी है। आलम यह है कि कल रविवार कपड़ा बाजार में साप्ताहिक छुट्टी होने के बावजूद कपड़ा बाजार खुले रहेंगे।

hariyali teej | hariyali teej साड़ी में चंदेरी-सिल्क तो मेंहदी में राजस्थानी पैर्टन पसंद कर रही महिलाएं | Patrika News

कपड़ा मार्केट, व्यवसायी आमतौर पर रविवार को दुकान बंद रखते हैं कुछ एक टाइम खोलते है। 18 सितंबर को छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीजा पर्व है। इस मौके पर हर छत्तीसगढ़िया परिवार में तिजहरिन बेटियां पर्व मनाने मायके पहुंच चुकी हैं या कुछ आज-कल में पहुंचेंगी। जिनके लिए मायके पक्ष नई साड़ी, नाती-नातिन के लिए कपड़े अनिवार्य तौर पर खरीदने हैं। इसके चलते कपड़ा मार्केट में पिछले हफ्ते 10 दिनों से ग्राहकी सामान्य से दुगनी-तिगुनी है। हर रेंज की साड़ी, बच्चों का परिधान उपलब्ध है। पर्याप्त मात्रा में माल दुकानदारों ने मंगा रखा है।

सस्ते कपड़ों की मार्केट - सर्दी में खरीदने हैं सस्ते कपड़े तो बेस्ट हैं ये 5 मार्केट

तीजा पर्व को (तिहार) अब महज 2 दिन रह गए है। शुक्र- शनि को ग्राहकी जबरदस्त दिखी। समूचे छत्तीसगढ़ के कपड़ा विक्रेताओं ने ग्राहकों को रिझाने नाना प्रकार के उपक्रम कर रखे हैं। काई छूट दे रहा है। तो कोई एक पर दो, या दो पर तीन कपड़े। तो कुछ बिना ब्याज उधार में कपड़े। जो भी हो ग्राहकी टूटे पड़ी है। 75 से 100 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक की साड़ी, बच्चों के कपड़े 50 से लेकर 500 रुपए तक के उपलब्ध हैं। दुकानों में काम करने वाले कर्मियों की छुट्टियां रदद् कर दी गई है। रविवार को आमतौर पर कपड़ा बाजार बंद रहता है पर कल 17 सितंबर रविवार होने के बावजूद कपड़ा बाजार दिन-रात खुला रहेगा। यहां तक की सोमवार को भी। दरअसल जो बेटियां रविवार को मायके पहुंचेगी वे सहेलियाें या मां-बाप, भाई-बहनों के साथ खरीदारी हेतु इतवार को बाजार आएगी। तो वही चूक जाने पर सोमवार को बाजार करेंगी।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author