Thu. Jul 3rd, 2025

दिल्ली-गुरुग्राम में आयकर विभाग की रेड, 100 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में एक्शन

Income Tax Raid:नई दिल्लीआयकर विभाग की टीमों ने दिल्ली और गुरुग्राम में 21 स्थानों पर छापेमारी की। इनमें हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 44 में रमाडा होटल और दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 इलाके शामिल हैं। छापेमारी एक उभरते हुए बिल्डर समूह पर की गई थी। आरोप है कि बिल्डर समूह ने ग्राहकों से अपने प्लॉट और इमारतें बेचने के दौरान नकद में पैसे लिए, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।

आरोप है कि इस बिल्डर ग्रुप ने अपने प्लाट और इमारतें बेचने के दौरान ग्राहकों से कैश में पैसे लिए, जिससे सरकार को करोड़ों रुपए आयकर का चूना लगा। इस बिल्डर ग्रुप के गुरुग्राम के सोहना और पानीपत में नए प्रोजेक्ट भी लॉन्च हुए हैं। आईटी डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित एक होटल में भी छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की कार्रवाई अभी भी जारी है।

 

About The Author