Tue. Sep 16th, 2025

आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत 5 घायल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

weather department: छत्तीसगढ़।  बलौदाबाजार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के सोनाखान चौकी अंतर्गत ग्राम कसौंदी में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार 6 लोगो के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी है। सभी एक पेड़ के नीचे बैठे थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोग घायल हो गए है। वही सभी घायलों को लेकर सोनाखान पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा है जहां इलाज के दौरान 1 व्यक्ति नारायण गोड़ 33 वर्ष की मौत हो गई है। बाकी 5 लोगो का इलाज अब भी जारी है। लगातार क्षेत्र में कई दिनों से गर्जना के साथ हो रही बारिश है।

 

इन जिलों में भारी बारिश की सम्भावना
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटों में बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

About The Author