Fri. Jul 4th, 2025

खत्म हुआ iPhone लवर्स का इंतजार, एपल की 15 सीरीज हुई लॉन्च, यहां जानें हर मॉडल की कीमत

Apple iPhone 15 Series Launched : एपल ने iPhone सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में चार मॉडल शामिल किए गए हैं। बड़ी बात ये कि हर बार की तरह इस बार एपल की नई आईफोन सीरीज में मिनी मॉडल लॉन्च नहीं किया गया है। इस बार नए iPhone के साथ सैटेलाईट कनेक्टिविटी फीचर दिया जा रहा है, जिसे 2 साल के लिए मुफ्त इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से इमरजेंसी में बिना इंटरनेट और सेल्युलर नेटवर्क के लोकल अथोरिटी से मदद ली जा सकती है।

Apple iPhone 15 Series का डिजाइन
इस बार आईफोन 15 सीरीज में नॉच की जगह डायनेमिक फीचर दिया गया है। iPhone और Apple iPhone 15 Pro मॉडल का साइज 6। 1 इंच और iPhone 15 Plus ,  iPhone 15 Pro Max मॉडल का साइज 6। 7 इंच है। इन दोनों का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। फोन का फ्रंट डिजाइन भी अलग और शानदार है। प्रो मॉडल में titanium frame दिया गया है। साथ ही प्रो मॉडल्स में अलग-अलग कामों को पूरा करने के लिए एक्शन बटन दिया गया है।

Apple iPhone 15 Series का कैमरा
आईफोन 15 और iPhone 15 plus में बैक साइड में दो कैमरों का सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। इसके साथ यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इसके अलावा फोन में आपको दूसरे कैमरा फीचर्स भी मिलेंगे।

Apple iPhone 15 Pro और Pro Max की बात की जाएं तो इनमें भी 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। प्रो मॉडल में 3X टेलीफोटो लेंस और प्रो मैक्स मॉडल में 5X ऑप्टिकल जूमिंग फीचर मिलेगा। साथ में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और मैक्रो कैमरा भी होगा।

Apple iPhone 15 Series चिपसेट
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस A16 Bionic चिपसेट दिया गया है। साथ में वायर्ड और वायरलेस कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो प्लस में A17 Bionic प्रोसेसर दिया गया है, परफॉर्मेंस के मामले में ये काफी तेज होगा। आईफोन 15 के दोनों प्रो मॉडल 20% फास्ट GPU परफॉर्मेंस के साथ आएंगे। इन अपडेट्स के साथ आईफोन यूजर्स को तगड़ा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

Apple iPhone 15 Series बैटरी
इस बार नए आईफोन्स की बैटरी पावर बेहतर होगी। USB Type C चार्जर की मदद से इसकी बैटरी को चार्ज किया जा सकेगा। नई आईफोन सीरीज को 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।

Apple iPhone 15 Series Price
यहां जानिए एपल ने इस बार चारों नए आईफोन्स को किस कीमत पर लॉन्च किया है। ध्यान रहे इन सभी आईफोन मॉडल्स के लिए प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी।

Apple iPhone 15 की कीमत – 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 799 डॉलर, भारत में कीमत 79,900 रुपये

Apple iPhone 15 Plus की कीमत – 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 899 डॉलर, भारत में कीमत 89,900 रुपये

Apple iPhone 15 Pro की कीमत – 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 999 डॉलर, भारत में कीमत 1,34,900 रुपये

Apple iPhone 15 Pro Max की कीमत – 256 जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 1199 डॉलर, भारत में कीमत 1,59,900 रुपये

 

About The Author