Fri. Dec 26th, 2025

Manipur voilence : गोलियों से फिर गूंजा मणिपुर, कुकी समुदाय के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

Manipur voilence इंफाल: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में मंगलवार सुबह अज्ञात लोगों ने कम से कम तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कांगगुई इलाके में स्थित इरेंग और करम वैफेई गांवों के बीच घात लगाकर हमला किया गया । Manipur voilence “यह घटना सुबह की है जब अज्ञात लोगों ने इरेंग और करम वैफेई गांवों के बीच एक इलाके में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।”

कांगपोकपी स्थित एक सामाजिक संगठन ‘कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी’ (‘Committee on Tribal Unity’) ने हमले की निंदा की। COTU ने एक बयान में कहा, “यदि केंद्र सरकार यहां सामान्य स्थिति की बहाली को लेकर की गई अपनी अपील के प्रति गंभीर है तो उसे तुरंत घाटी के सभी जिलों को अशांत क्षेत्र घोषित कर देना चाहिए और सशस्त्र बल (विशिष्ठ शक्तियां) अधिनियम, 1958 को लागू करना चाहिए।”

इससे पहले आठ सितंबर को मणिपुर में तेंगनोउपल जिले के पल्लेल इलाके में भड़की हिंसा में तीन लोग मारे गए थे और 50 से अधिक घायल हो गए थे। मणिपुर (Manipur)  में तीन मई से बहुसंख्यक मेइती  (Meitei) और जनजातीय कुकी (Kuki) समुदायों के बीच लगातार झड़पें हो रही हैं और अब तक 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

About The Author