Wed. Jul 2nd, 2025

कांग्रेस हाई कमान ने विधानसभा चुनाव के लिए किया कमेटी का गठन, 157 सदस्यों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस हाई कमान ने 157 सदस्यों को चूना है। इस सूची में कोर कमेटी, इलेक्शन कैंपेन कमिटी, प्रोटोकॉल कमिटी और कम्युनिकेशन कमिटी के अध्यक्ष और सदस्यों का लिस्ट जारी किया गया है ।

चुनाव के लिए प्रदेश में 7 सदस्य कोर कमेटी का गठन भी किया गया है । कोर कमेटी में कुमारी शैलजा कन्वेनर (convener) होंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, मंत्री शिवकुमार डहरिया कोर कमेटी में शामिल हैं ।


इलेक्शन कैंपेन कमिटी के चेयरपर्सन विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत होंगे ।

प्रोटोकॉल कमेटी की जिम्मेदारी मंत्री अमरजीत भगत को दी गई है, साथ कम्युनिकेशन कमेटी के चेयरपर्सन मंत्री रविंद्र चौबे जिम्मेदारी संभालेंगे ।

 

About The Author