एक बार फिर उदयनिधि स्टालिन ने दिया विवादित बयान, BJP को बताया जहरीला सांप

Controversial statement of Udhayanidhi Stalin : तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने हाल ही में सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर एक विवादित टिप्पणी (Controversial statement) कर दी, साथ ही उसे जहरीला सांप बताया। जिससे बीजेपी नेता भड़क गए।
जानकारी के मुताबिक उदयनिधि स्टालिन रविवार को तमिलनाडु के नेवेली में DMK विधायक राजेंद्रन के विवाह समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने BJP को जहरीला सांप बताया। साथ ही उसकी सहयोगी अन्नाद्रमुक को ‘सांपों को आश्रय देने वाला कचरा’ कहा।
स्टालिन ने कहा कि अगर कोई जहरीला सांप आपके घर में घुस जाए, तो उसे फेंक देना ही काफी नहीं होगा, क्योंकि वो आपके घर के पास कूड़े में छिप सकता है। जब तक आप झाड़ियां साफ नहीं करेंगे, सांप आपके घर में लौटता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर हम इसकी तुलना मौजूदा स्थिति से करें, तो मैं तमिलनाडु को अपना घर मानता हूं, जबकि जहरीला सांप बीजेपी है। वहीं AIADMK कचरा है, जो बीजेपी को छिपने की जगह देती है। जब तक आप कूड़ा साफ नहीं करेंगे, तब तक आप जहरीले सांप को घर से दूर नहीं रख पाएंगे। इसी तरह अगर आपको बीजेपी से छुटकारा पाना है, तो आपको AIADMK को पूरी तरह से खत्म करना होगा।
Tamil Nadu minister Udhayanidhi Stalin calls BJP a venomous snake. He made the comments at a wedding event of DMK MLA Sabha Rajendran in #TamilNadu's Neyveli. Udhayanidhi also said that, his Sanatana Dharma remark, was misconstrued and falsely portrayed. #UdhayanidhiStalin #BJP pic.twitter.com/gcRV9BYNSv
— E Global news (@eglobalnews23) September 11, 2023