Wed. Jul 2nd, 2025

हेडक्वार्टर से अन्यत्र रहने वाले कर्मियों ने 4 दिन छुट्टी मारी

रायपुर। शासकीय दफ्तरों में काम करने वाले कुछ कर्मियों, अधिकारियों ने एक दिन का अर्जित अवकाश लेकर चार दिनों की छुट्टी मार ली है। वे अब सीधे सोमवार को ड्यूटी पर लौटेंगे।

दरअसल जन्माष्टमी पर 7 सितंबर गुरुवार को शासकीय अवकाश था। मौका देख शासकीय कर्मी-अधिकारी अक्सर चौका लगा देते हैं। इसी तर्ज पर उन्होंने फिर फायदा उठाया। गुरुवार 7 सितंबर शासकीय अवकाश था। शुक्रवार को 1 दिन का अर्जित या मेडिकल अवकाश लिया शनिवार रविवार दोनों दिन शासकीय अवकाश है जिसे जोड़कर 4 दिनों की छुट्टी हो गई।

उपरोक्त मौके का फायदा उन लोगों ने ज्यादा उठाया जो हेडक्वार्टर पर सिर्फ नौकरी करने रहते हैं। छुट्टी पर मूल स्थान-परिवार के पास चले जाते हैं। इस वर्ग के कर्मी-अधिकारी पहले से ही कैलेंडर देख प्लान बना चुके होते हैं। वे शासकीय अवकाशों के मध्य एक दिन का कार्य दिवस नोट करके रखते हैं। उक्त कार्य दिवस पर ऐन-केन प्रकरण एक दिन का अवकाश जुगाड़ कर-अंतिम कार्य दिवस की संध्या-रात तक मूल स्थान हेतु प्रस्थान कर जाते हैं। जिससे उन्हें अगले दिन सुबह से अवकाश मिलने लगता है। ऐसे लोग रविवार की जगह सोमवार सुबह पूर्वान्ह लौटते हैं। ताकि रविवार का पूरा लाभ उठा सकें। चर्चा है कि दफ्तर प्रमुख (बॉस) सब-कुछ जानते-समझते हैं फिर भी कुछ एक्शन नहीं लेते। दरअसल ज्यादातर बॉस (प्रमुख) खुद छोटी अवकाश पर हेड क्वार्टर (छोटी जगह हेडक्वार्टर होने पर) से बाहर रहते हैं

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author