Thu. Jul 3rd, 2025

नक्सलियों के खिलाफ अभियान में मिली बड़ी सफलता, संयुक्त जवानों ने विस्फोटक सामग्री के साथ तीन नक्सलियों को दबोचा

छत्तीसगढ़। बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार चलाये जा रहे एंटी नक्सल अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ के संयुक्त जवानों को बड़ी सफलता मिली है।जवानों ने विस्फोटक सामग्री के साथ 3 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। मद्देड़ थाना क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ 170-153 ने संयुक्त कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार, मद्देड़ एरिया कमेटी डीव्हीसीएम नागेश, प्लाटून 2 कमाण्डर सीतू और अन्य नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कोरंजेड़-कचलारम की ओर सर्च टीम को रवाना किया गया था।

इसी दौरान DKMS सदस्य कुम्मा एर्रा, वाचम जोगा मिलिशिया सदस्य राकेश वाचम को डेटोनेटर, जिलेटीन स्टीक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, बैटरी के साथ इन को पकड़ा गया।

About The Author