पैसों के लालच में कराई 156 फर्जी शादियां, लोकायुक्त को भेजी गई 800 पेज की जांच रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश। गाजियाबाद में कन्या विवाह योजना के तहत हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पैसों के लालच में विभाग के कर्मचारियों ने कन्या विवाह के नाम पर 156 फर्जी शादियां करा दी और सहायता राशि का बन्दर बांट कर दिया ।
लोकायुक्त के आदेश पर जांच में 156 शादियों को फर्जी पाया। जांच के दौरान पाया गया कि इन युवतियों की शादी या तो कई साल पहले ही हो चुकी है, या फिर ये हैं ही नहीं। किसी ने पैसे के लिए बेटी की दो बार शादी कराई तो बेटी की शादी होने के बाद दोबारा शादी कराकर पैसे ले लिए।
विभाग के कर्मचारियों ने इन लोगों चंद रुपयों का लालच दिया। फिर योजना के फॉर्म पर दस्तखत करा लिए। कुछ देर के लिए किसी को भी वर-वधु बनाकर शादी के मंडप में भी बैठा दिया। शादी की फोटो खिंचवाई, खाते में पैसे आए और दूल्हा-दुल्हन अलग-अलग हो गए।
डीएम ने करीब 800 पेज की जांच रिपोर्ट पिछले हफ्ते ही लोकायुक्त लखनऊ को भेजी है। माना जा रहा है कि इस केस में बहुत जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
इस कारनामे को श्रम विभाग, सर्वेयर और कर्मचारियों ने मिलकर ये फर्जी शादियां कराईं है। बता दें गरीब परिवारों की बेटियों की शादी कराने के लिए शासन से 85 हजार रुपए मिलते हैं। ये पैसा कमाने के लिए भ्रष्टाचारियों ने इन लोगों चंद रुपयों का लालच दिया। फिर योजना के फॉर्म पर दस्तखत करा लिए। कुछ देर के लिए किसी को भी वर-वधु बनाकर शादी के मंडप में भी बैठा दिया। शादी की फोटो खिंचवाई, खाते में पैसे आए और दूल्हा-दुल्हन अलग-अलग हो गए। मामला उजागर होने के बाद इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है।