शिवनाथ नदी में पिकअप गिरने से 2 बच्चों समेत चार की मौत, मामले में आया नया मोड़
छत्तीसगढ़। दुर्ग के पुलगांव स्थित उफनती शिवनाथ नदी में देर रात फिर एक पिकअप अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। देर रात हुई इस घटना में पिकअप सवार पुरुष – महिला और 2 बच्चों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप तेज गति से राजनांदगांव की तरफ से आ रही थी और अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में जा गिरी।
मिली जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार परिवार खाना खाने ढाबा गए हुए थे और वहां से लौटते वक्त ये हादसा देर रात करीब 1:30 बजे हुआ। लोगों ने इसकी सूचना थाने में दी। इसके बाद एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम सुबह से ही मौके पर मोजूद है एसडीआरएफ की टीम को पिकअप मिला है।
मामले में आया नया मोड़, प्रेम संबंध की आशंका
इस मामले में एक और नया मोड़ आया है | इस हादसे में मृतक बच्चे और महिला ललित साहू का परिवार नहीं था | मृतिका कामेश्वरी देशमुख अपने तीन बच्चों के साथ दुर्ग के सुभाष नगर में रहती थी | वहीं भिलाई इस्पात संयंत्र में ड्राइवर की नौकरी करने वाला मृतक ललित साहू अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बोरसी में रहता था।
पुलिस इसमें प्रेम संबंध की आशंका जता रही है। क्योंकि मृतक ललित साहू के पिता ने मृतिका कामेश्वरी देशमुख और उनके बच्चों को पहचानने से इनकार कर दिया है। बच्चों में कुमुद देशमुख और यश लक्ष्मी का शव ही नदी से बरामद किया गया है। कामेश्वरी देशमुख के पति गिरीश देशमुख माना में आरक्षक हैं। अब पुलिस भी इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मृतिका कामेश्वरी देशमुख के आरक्षक पति और मृतक ललित साहू की पत्नी से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

