आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, परिवार में मातम का माहौल

मध्यप्रदेश। जबलपुर के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की देर शाम ग्राम जोली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। दरअसल 18 वर्षीय आशिक विश्वकर्मा और बिपिन काछी नामक दोनों युवक अपने खेत गए हुए थे और खेत से वापिस आते वक्त बारिश होने लगी, जिससे बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए।
पेड़ के नीचे खड़े दोनों युवकों पर आकाशीय बिजली गिरने से दोनों ही युवक बिजली के चपेट में आ गए, जिससे की दोनों की मौके पर मौत हो गई।घटना की सूचना लगते ही मझौली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया। वहीं घटना के बाद से युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
परिवार सदमे में
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन खेतों की तरफ भागे और दोनों युवकों को फौरन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डाक्टर्स ने उनके परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया, दोनों की मौत की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर फैल गई वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।