Thu. Jul 3rd, 2025

सुकमा में जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ के दौरान 2 नक्सली ढेर

सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के नेता अभी से चुनावी प्रचार प्रसार में जुट गए हैं।

वहीं, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए बस्तर पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए लगातार घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई।

इस दौरान जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने दो नक्सलियों का शव बरामद किए है। साथ ही एक डबल बैरल, 12 बोर रायफल और 1 पिस्टल बरामद हुआ है। DRG और CRPF को संयुक्त रूप बड़ी सफलता हाथ लगी है।

About The Author