मुंबई में एयर होस्टेस की हत्या, मामले में बड़ा खुलासा
2 years ago
महाराष्ट्र।मुंबई में एक एयर होस्टेस के फ़्लैट से संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी है। एयर होस्टेस रूपल ओगरे छग पुलिस के डीएसपी अजीत ओगरे की भतीजी है। मृतिका एयर होस्टेस रूपल ओगरे की ट्रेनिंग चल रही थी और हालही में उसका चयन हुआ था। रूपल के साथ उस फ्लैट में उसकी बड़ी बहन और बॉयफ्रेंड रहते थे।
दरअसल, बीती रात मुंबई के पवई पुलिस थाने में ये सूचना मिला कि एक इमारत के फ्लैट में संदिग्ध हालत में एक लड़की (Air Hostess Rupal Ogre) की डेड बॉडी मिली है। इस खबर के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुंबई पुलिस के डीसीपी दत्ता नालावाड़े ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, कि एयर होस्टेस छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी और बड़ी बहन और बॉयफ्रेंड के साथ फ्लैट में रहती थी। दोनों पिछले 8 दिनों से गांव गए हुए थे।
पुलिस का शुरुआत में कहना है कि लड़की की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस पीड़ित लड़की के फोन और बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी को जांच कर रही है। इस मामले में बिल्डिंग में काम करने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीम का गठन किया गया है।